उत्तरकाशी- मुखबा से जांगला पैदल मार्ग जगह-2 क्षतिग्रस्त कपाट बंद होने पर इसी मार्ग से मायके मुखबा पहुंचती है मां गंगा की डोली, जान जोखिम में डालकर इस पैदल मार्ग से सफर कर है लोग
उत्तरकाशी।। मां गंगा के मायके मुखबा से जांगला पैदल मार्ग की स्थिति काफी खराब है रास्ता जगह-2 से क्षतिग्रस्त हो रखा है लेकिन जिला प्रशासन रास्ते को ठीक कराने की सुध तक नहीं ले रहा है। अब दीपावली के बाद गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे और इसी मार्ग से मां गंगा की डोली सेकेंडों श्रद्धालुओं के साथ अपने मायके मुखवा (मुखीमठ) में आती है लेकिन रास्ता काफी खराब है हम तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस प्रकार से लोग खड़ी चट्टानों में पेड़ों टहनियां पकड़कर रास्ते को पार कर रहे हैं यदि रास्ते में दुर्घटना हो जाती है तो किसकी जिम्मेदारी?
वही गंगोत्री रावल तीर्थ पुरोहितों का कहना है जिला प्रशासन को समय रहते इस पैदल मार्ग को ठीक करवाना चाहिए ताकि आवागमन सुगम हो लेकिन जिला प्रशासन इस मार्ग की कोई सुध नहीं ले रहा है जिस कारण इस पैदल मार्ग पर दुर्घटना का खतरा बना हुआ है इसी रास्ते से मां गंगा मैया की डोली कपाट बंद होने के बाद पैदल मुखबा पहुंचेगी रावल तीर्थ पुरोहितों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मुखबा से जांगला तक पैदल मार्ग को शीघ्र दुरुस्त किया जाए।
No comments:
Post a Comment