उत्तरकाशी-पुरोला हुडोली पाणी गांव-कंताडी रोड पर जेसीबी खाई में गिरने से चालक की मौत दो घायल,गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में बाइक सवार चोटिल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, September 25, 2021

उत्तरकाशी-पुरोला हुडोली पाणी गांव-कंताडी रोड पर जेसीबी खाई में गिरने से चालक की मौत दो घायल,गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में बाइक सवार चोटिल

उत्तरकाशी-पुरोला हुडोली पाणी गांव-कंताडी रोड पर जेसीबी खाई में गिरने से चालक की मौत दो घायल,गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में बाइक सवार चोटिल



उत्तरकाशी।।पुरोला तहसील के अंतर्गत पाणीगांव-कंताडी मोटर मार्ग पर रोड कटींग के दौरान एक जेसीबी मशीन दुर्घटना ग्रस्त होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में जेसीबी मशीन ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में लाया गया जहां से प्राथमिकता उपचार के बाद दून चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया गया। तहसील मुख्यालय पुरोला से 14 किमी दूरी पर हुडोली पाणी गांव-कंताडी मोटर मार्ग  पर शनिवार लगभग सांय 5 बजे रोड कटिंग कर रही एक जेसीबी मशीन अनियंत्रित हो कर दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में जेसीबी मशीन ऑपरेटर 26 वर्षीय राहुल निवासी अज्ञात की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गुरूजांट पुत्र बलकार सिंह गुरू हासनपुर पंजाब व  सूरज पुत्र नत्थी दास निवासी थान बधान जनपद देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गये।


दुर्घटना की सूचना मिलनें पर पुरोला से 108 व थाना पुलिस ने मौके पर पंहुच कर घायलों को ग्रामीणों की मदद से खाई से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया जंहा प्राथमिकता उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सैंटर रैफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मृतक युवक को भी  सीएचसी पुरोला लाया गया है तथा परिजनों व जेसीबी मालिक को सूचना दे दी गई है।


वहीं दूसरी और  गीता गोपाल संस्था से बाइक दल गांगोत्री से वापस उत्तरकाशी के लिए आ रहे थे  कि एक मोटरसाइकिल  HR 01AH4996 का गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पत्थर से टकराने  के कारणएक बाइक सवार  दो ब्यक्ति चोटिल हो गए

थाना अध्य्क्ष हर्षिल द्वारा  इनको एम्बुलेंस के माध्यम से  जिला अस्पताल उत्तरकाशी के लिए रवाना किया गया


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment