उत्तरकाशी-सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन,""सड़क नहीं वोट नहीं" - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, September 19, 2021

उत्तरकाशी-सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन,""सड़क नहीं वोट नहीं"

 उत्तरकाशी-सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों का सांकेतिक धरना प्रदर्शन,""सड़क नहीं वोट नहीं"




उत्तरकाशी ।।। जनपद मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी डुंडा ब्लॉक और डुंडा ब्लॉक के जखारी गांव से बल्ला गांव 5 किलोमीटर की पैदल दूरी  जो यमुनोत्री विधानसभा का गांव है और जहां आज भी आजादी के वर्षों बाद सड़क नहीं पहुंच पाई  है ग्रामीण लंबे समय से सड़क की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को धरना प्रदर्शन को लेकर अल्टीमेटम भी दिया था जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को 15 दिन का समय दिया था। लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर ग्रमीणों ने पुनःआज गाँव मे धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों को कहना है कि हम लोग लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन हमारी  मांग को अनदेखा  कर रहा है।जिससे मजबूरन हमे धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है।




वही आज बल्ला गांव के ग्रामीणों ने गांव में ही सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और जमकर ग्रामीणों ने नारेबाजी की ग्रमीणों का  कहना है की "सड़क नहीं तो वोट नहीं" ग्रामीणों ने कहा कि यदि शीघ्र हमारी सड़क की मांग पर कोई सकारात्मक कार्यवाही शासन प्रशासन से नहीं होती है तो हम लोग आगामी विधानसभा चुनाव 2022 का विरोध करेंगे और चुनाव में  वोट नहीं देंगे बताते चलें जब उत्तराखंड में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 2014-15 में डुंडा ब्लॉक के  इस गांव के लिए सड़क निर्माण की घोषणा की थी लेकिन सड़क आज तक भी गांव में नहीं पहुंच पाई है पूर्व में TV-100 न्यूज़ चैनल और पीयूष टाइम्स न्यूज़  द्वारा  इस खबर को प्रसारित किया और ग्रामीणों की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने की कोशिश की गई। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन ने हमें आश्वासन जरूर दिया लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। ग्रामीणो का कहना है कि  गांव में जब कोई व्यक्ति बीमार होता है तो उसको अस्पताल कैसे पहुंचाना है यह सबसे बड़ी चुनौती ग्रामीणों के समक्ष रहती है यह क्षेत्र फल पट्टी के नाम से प्रसिद्ध है यहां पर ग्रामीण फल उत्पादन भी करते हैं लेकिन पैदल दूरी होने के कारण आज गांव से कई ग्रामीणों ने पलायन कर दिया है ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र हमारी मांग पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई हम लोग आगे उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन देंगे।इस मौके पर हीरामणि,महावीर प्रसाद,राजेश सिलवाल,गिरीश भट्ट, सतीश भट्ट राकेश भट्ट ,प्रवीन, गंगाराम, जयप्रकाश ,अरविंद रावत, मुकेश रमोला, परशुराम ,यशोदा, विनीता रजनी ,सरिता,आदि मौजूद रहे।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment