उत्तरकाशी- सार्वजनिक सेवायानों के चालक/परिचालक और क्लीनरों को छः माह तक मिलेगी ₹2000 की आर्थिक सहायता, योजना का आज से हुआ शुभारंभ ,जनपद के 753 लाभार्थियों को संभागीय परिवहन विभाग की ओर से किया गया चिन्हित
उत्तरकाशी।।जनपद मुख्यालय जिला कलक्ट्रेट परिसर के सभागार में आज मुख्यविकास अधिकारी गौरव कुमार, की अध्यक्षता में कोरोना महामारी के दौरान कोविड कर्फ्यू से प्रभावित सार्वजनिक सेवायानो के चालक/परिचालक और क्लीनरों को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में आगामी छः माह तक दी जाने वाली आर्थिक सहायता की पहली किस्त दो हजार रुपये(2000) की राशि देकर आज योजना का सुभारंभ किया गया।
बताते चलें कि पिछले वर्ष से कोरोना महामारी के कारण कई लोगों के रोजगार पर का बुरा असर पड़ा। जिसमें चालक/ परिचालक और क्लीनरों के रोजगार पर भी कोविड महामारी का असर पड़ा है। क्योंकि लंबे समय तक वाहनों का आवागमन बंद रहा ।जिसमें राज्य सरकार ने सार्वजनिक सेवायानों को 6 माह तक तक ₹2000 की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया।और आज जनपद उत्तरकाशी में इसकी पहली किस्त वितरण का शुभारंभ किया गया। वहीं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) जितेंद्र चंद का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा जो उक्त किस्त लाभार्थियों को दी जा रही है यह क़िस्त सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई है।और पहली किश्त के लिए जनपद में कुल 753 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया हैं।वहीं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी का कहना है कि यदि कोई पात्र ब्यक्ति छूट गया है तो वह विभाग में आकर संपर्क कर सकता है
No comments:
Post a Comment