उत्तरकाशी- टिहरी झील में कल शाम हुई कार दुर्घटना में तीन लापता लोगों में से दो व्यक्तियों के शव बरामद
उत्तरकाशी।।उत्तरकाशी और टिहरी जनपद की सीमा पर कल शाम को तहसील चिन्यालीसौड़ क्षेत्रान्तर्गत स्थान स्यांसू पुल के पास एक मारूती 800 कार संख्या-uk-09A-0446 अनियंत्रित होकर टिहरी झील में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।वाहन में 03 लोग सवार थे जो झील में डूबने के कारण लापता थे। वहीं दुर्घटना के बाद से ही घटना स्थल पर NDRF/SDRF/पुलिस , तहसीलदार, राजस्व टीम चिन्यालीसौड़ तथा टिहरी से जल पुलिस/राजस्व टीम मौके पर मौजूद रही । कल रात्रि लगभग 01:30 बजे तक खोज व बचाव अभियान चला। लेकि खोजी टीमो को लापता ब्यक्तियों कोई सुराग नहीं मिला।
वहीं आज प्रातः 08:00 बजे से खोजी टीमो के द्वारा पुनःसर्च अभियान प्रारम्भ किया। जिसमें लापता 3 व्यक्तियों में से दो व्यक्तियों के शव गोताखोरों के द्वारा बरामद किए गए। जिन व्यक्तियों के शव बरामद हुए वह जनपद टिहरी के रहने वाले हैं जिनके नाम शीशपाल और शेरसिंह वही तीसरे लापता ब्यक्ति की तलाश भी जारी है
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment