उत्तरकाशी-एक कनिष्ठ अभियंता सहित पुलिस ने 10 ग्राम स्मेक साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार
उत्तरकाशी।।उत्तरकाशी पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान एक कनिष्ठ अभियंता सहित दो लोगों को 10.48 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। वही पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा का कहना है कि ये दोनों युवा लंबे समय से स्मेक का सेवन कर रहे थे। और अब इन दोनों ने धीरे धीरे स्मेक को बेचना भी शुरू कर दिया था। वही पूछताछ से पता चला है की यह दोनों देहरादून से स्मेक खरीदते हैं। शुरुवाती में ये युवाओं को फ्री में स्मेक देते हैं ताकि युवाओं को इसकी लत लग जाए उसके बाद ये युवाओं को पैसे देकर स्मेक बेचते हैं। 10.48 ग्राम स्मैक के साथ पकड़े गए दोनों युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर NDPS एक्ट की धारा 8 / 21 के तहत दोनों पर मुकदमा पंजीकृत किया है। और आगे की विधिक कार्यवाही गतिमान है। पुलिस की पूछताछ से पता चला है की इसमें से एक युवक पीएमजीएसवाई विभाग उत्तरकाशी में कनिष्ठ अभियंता के पद पर (सविंदा) कार्यरत है जो पूर्व में भी मार्च 2021 में हरिद्वार में स्मैक के मामले में पकड़ा गया था और जमानत पर रिहा चल रहा है
पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा का कहना है कि उत्तरकाशी में इस समय 100 युवाओं से भी ज्यादा युवा ऐसे हैं जो स्मेक के सेवन में लिप्त है। वही हमारा लगातार नशे के विरुद्ध अभियान जारी है। इतना ही नहीं पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सभी लोगों से अपील की है कि यदि उनके बच्चे में स्मैक पीने की लत है। इसको छुपाएं नहीं पुलिस को सूचित करें हमारा प्रयास है कि युवाओं को नशे की गिरफ्त से दूर करना। ताकि ऐसे युवा जो स्मेक जैसे जहरीले नशे का सेवन कर रहे हैं उनको इस नशे से बचाया जा सके
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 तस्लीम आरीफ- कोतवाली उत्तरकाशी, उ0नि0 वन्दना नेगी-कोतवाली उत्तरकाशी,कानि0 मनोज प्रकाश-कोतवाली उत्तरकाशी,कानि0 विजयपाल सजवाण- कोतवाली उत्तरकाशी, कानि0 काशीष भट्ट- एसओजी उत्तरकाशी,कानि0 पवन चौहान- एसओजी उत्तरकाशी,कानि0 नरेन्द्र पुरी-एसओजी उत्तरकाशी
हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment