Uttarkashi breaking-लापता तीन पोर्टरों के शवों को आईटीबीपी के खोज-बचाव दल ने किया बरामद,तीनों पोर्टर उत्तरकाशी के रहने वाले
उत्तरकाशी।। भारत चीन सीमा पर लंबी दूरी गश्त की टीम के साथ शामिल तीन पोर्टर वापसी के दौरान रास्ता भटकने से हुए थे लापता।
आईटीबीपी की खोज बचाव टीम ने तीनों पोर्टरों के शवों को भारत-चीन सीमा नीला पानी जगह से किये बरामद।
तीनों पोर्टरों के शवों को लाया जा है आईटीबीपी केम्प मातली उत्तरकाशी।
कल सुबह 20 सदस्यीय आइटीबीपी जवानों की बचाव टीम पोर्टरों की तलाश के लिए हुई थी रवाना
आईटीबीपी के तीनों मृतक पोर्टर्रो के नाम-तीनों उत्तरकाशी जनपद के निवासी
1- संजय सिंह (24) निवासी ग्राम नाल्ड,पोस्ट ऑफिस गंगोरी उत्तरकाशी, 2-:राजेंद्र सिंह (25) प निवासी ग्राम (स्युना) सिरोर, पोस्ट ऑफिस नेताला उत्तरकाशी,
3-दिनेश चौहान (23) निवासी ग्राम/ पोस्ट ऑफिस पाटा उत्तरकाशी है.
No comments:
Post a Comment