उत्तरकाशी-महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर "जल जीवन मिशन"योजना की समीक्षा बैठक,और स्वच्छता पर गोष्ठी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, October 2, 2021

उत्तरकाशी-महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर "जल जीवन मिशन"योजना की समीक्षा बैठक,और स्वच्छता पर गोष्ठी

 उत्तरकाशी-महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर "जल जीवन मिशन"योजना  की समीक्षा बैठक,और स्वच्छता पर गोष्ठी




उत्तरकाशी।।। जिला कलक्ट्रेट सभागार में  महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर सरकार द्वारा  "जल जीवन मिशन' हर घर नल हर घर जल योजना की समीक्षा बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी गौरव कुमार और  उत्तराखंड पेयजल निगम के  चीफ इंजीनियर एस0 सी0 पंत ने ली। इस समीक्षा बैठक में उत्तराखंड पेयजल निगम के  चीफ इंजीनियर एस0सी0 पंत ने समीक्षा बैठक लेते  हुए कहा कि "जल जीवन मिशन" के तहत हर घर नल हर घर जल  पहुंचाना इस योजना का उद्देश्य है। इसमें अभी प्रथम चरण के कार्य चल रहे हैं जिसमें प्रत्येक घर में नल यानि कनेक्शन देने का काम किया जा रहा है। इसके बाद द्वितीय चरण के कार्य प्रारंभ किए जाएंगे जिसमें जल के स्रोत में पानी किस प्रकार से बढ़ाया जा सकता है।  कार्य किये जायेंगे सरकार का लक्ष्य हैकि प्रत्येक परिवार में  कम से कम 55 लीटर प्रति व्यक्ति जल  उपलब्ध करवाना है। आज उत्तराखंड में 1518000(पन्द्रह लाख अठारह हजार) परिवार है जिसमें से हम लोग आज 711608(सात लाख ग्यारह हजार छः सौ आठ) परिवारों को शुद्ध पेयजल देने का कार्य कर रहे हैं। "जल जीवन मिशन" योजना 30 वर्षों के लिए बनाई गई है।ताकि प्रति परिवारों को 30 सालों तक शुद्ध जल मिलता रहे यह योजना 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है  




इसके बाद जिला गंगा समिति  की तत्वाधान में 15 सितंबर 2021 से 2 अक्टूबर 2021 तक  स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । जिसमें स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा गंगा के संरक्षण एवं संवर्धन स्वच्छता एवं निर्मलता को बनाए रखने पर निबंध एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किये गए।  स्वच्छता के प्रति गोष्टी में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता के स्तर को बनाए रखने एवं गंगा की निर्मलता बनाए रखने हेतु जन समुदाय को जागरूक करने का संकल्प लिया गया।



प्रतियोगिता में आदित्य प्रसाद, अनुप थपलियाल, नेहा मेलवाल, रचना, रितिका, मेघा, भारती द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया तथा सौरभ विश्वकर्मा, रोहित, कल्पना, रचना, सना एवं सुरभि द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया  सभी प्रतिभागी छात्र -छात्राओं को प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा को पुरस्कृत  किया गया l  



कार्यक्रम में  अधिशासी अभियंता मुकेश जोशी, वनाधिकारी रविन्द्र  पुंडीर, लोकेंद्र सिंह कुंमाई, पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप सिंह मटूड़ा, ,नेहरू युवक केंद्र अधिकारी उत्तम पंवार,राजकीय इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य बीएस राणा, नरेंद्र कंडारी , किशन सिंह राणा ,पी.एन.नौटियाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment