उत्तरकाशी-नशे के खिलाफ जागरूकता गोष्टी ,पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा की केमिस्ट दुकानदारों को सख्त हिदायत,नशे की गोलियां बेची,तो होगी कठोर कार्यवाही - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, October 24, 2021

उत्तरकाशी-नशे के खिलाफ जागरूकता गोष्टी ,पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा की केमिस्ट दुकानदारों को सख्त हिदायत,नशे की गोलियां बेची,तो होगी कठोर कार्यवाही

 

उत्तरकाशी-नशे के खिलाफ जागरूकता गोष्टी ,पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा की  केमिस्ट दुकानदारों को सख्त हिदायत,नशे की गोलियां बेची,तो होगी कठोर कार्यवाही



उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान को और तेज  कर दिया है इसी के चलते उत्तरकाशी थाना कोतवाली परिसर में पुलिस ने एक गोष्टी का आयोजन किया। इस गोष्ठी में पुलिस ने उत्तरकाशी के टैक्सी-मैक्सी चालक केमिस्ट  दुकानदार,  व्यापार मंडल और प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित किया। इस अवसर पर सभी लोगों ने जनपद में नशे  पर कैसे नियंत्रण पाया जाए इस पर अपने विचार रखें। लोगों के द्वारा कहा गया कि जनपद मुख्यालय में ऐसे संवेदनशील क्षेत्र जैसे केदार घाट, लदाडी, एनआईएम रोड  मनेरा आदि क्षेत्रों में प्रतिदिन पुलिस की गश्त होनी चाहिए। क्योंकि यही स्थान है जहां पर युवा स्मैक और नशे की गोलियों का सेवन करते हैं इतना ही नहीं लोगों के द्वारा कहा गया कि आज उत्तरकाशी में युवतियां भी नशे का सेवन कर रही है जो की जनपद के लिए काफी शर्मसार करने वाली बात है।




वही इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सभी लोगों से नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता देने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने  टैक्सी,ट्रक,अन्य चालकों को भी सख्त हिदायत दी कि यदि वे देहरादून ,ऋषिकेश आदि स्थानों से कोई अनजान पार्सल अपनी गाड़ी में लाते हैं तो उसको सीधे थाना कोतवाली में जमा करें  पार्सल देने वाले को कहें कि मैं आपका पार्सल थाना कोतवाली में ही दूंगा और लेने वाला वहीं से अपना पार्सल ले क्योंकि इन पर्सलों मे भी बड़ी मात्रा नशा लाया जा रहा है  साथी ही पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि उत्तरकाशी के कुछ केमिस्ट दुकानदार युवाओं को नशे की गोलियां बेच रहे हैं जोकि बड़ा अपराध है उन्हें सख्त हिदायत देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि कोई केमिस्ट दुकानदार  युवाओं को नशा बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। क्योंकि उत्तरकाशी केमिस्ट दुकानदारों की काफी शिकायतें और कुछ वीडियोज भी उपलब्ध हुए हैं। बिना डॉक्टर की सलाह के ऐसी कोई भी दवाई जिसमें नशा हो न दी जाए।नशे की दवाइया बेची तो होगी सख्त कार्यवाही।




पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा  कि कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे पूर्व में  ही लगाए जा चुके हैं। लेकिन जल्द ही हम लोग कुछ ऐसे और स्थानों पर जो काफी संवेदनशील हैं और जहां पर आज युवा नशे का सेवन कर रहे हैं उन स्थानों पर भी जल्द 70 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वही उत्तरकाशी में युवा स्मैक जैसे खतरनाक और जहरीले नशे का सेवन कर रहे है। इसके लिए उत्तरकाशी पुलिस  लगातार अभियान छेड़े हुए है और इसमें कई युवाओं पर कार्यवाही भी पुलिस के द्वारा हो चुकी है ।पुलिस अधीक्षक ने ऐसे युवाओं  के  अभिभावकों से भी अपील की कि यदि उनका बच्चा स्मैक या अन्य नशे का सेवन कर रहा है। तो इसको छुपाएं नहीं पुलिस से इसको साझा करें ताकि जहरीले नशे बचाया जा सके।




हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment