उत्तरकाशी-रविवार सुबह हुई कार दुर्घटना में दो लापता लोगों का अब तक नहीं लग पाया कोई सुराग,परिजनों का कहना रेस्कयू टीम के पास नही पर्याप्त संसाधन,सिस्टम पर किये सवाल खड़े
उत्तरकाशी।। जनपद उत्तरकाशी के डुंडा तहसील मुख्यालय के नजदीकी गांव भाकड़ा के समीप कल रविवार की सुबह एक कार सीधे भागीरथी नदी में जा गिरी । जिसमे सवार टिहरी जनपद के दो शिक्षक गाड़ी समेत नदी में समा गए। लेकिन घटना के 30घंटे बाद भी लापता लोगो का कोई सुराग नही मिल पाया है। दूसरी तरफ घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना स्थल पर परिजनों और स्थानीय लोगो ने रेस्क्यू कार्य पर सवाल भी खड़े किए है। दरअसल रेस्क्यू टीम नदी में वाहन तक पहुँच चुकी है। लेकिन रेस्कयू टीम के पास पर्याप्त संसाधन न होने के कारण अभी तक न तो नदी डूबे वाहन को निकाल पाई है और न लापता हुए दोनों लोगों को ढूंढ पाई है।जिससे घटना स्थल पर मौजूद परिजनों एवं स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिखाई दिया।
वही कल हुई कार दुर्घटना में लापता लोगों के जीवित होने की आशंका बिल्कुल न के बराबर है फिर भी परिजनों के अंदर एक उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है।कि शायद कोई करिश्मा हो लेकिन घटनास्थल पर सिस्टम द्वारा रेस्क्यू टीम के पास पर्याप्त संसाधन न होने पर और समय बीतता ही जा रहा है इसको लेकर परिजनों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है।
No comments:
Post a Comment