उत्तरकाशी-स्वर्गीय सौरभ भट्ट जिनका जीवन छात्र/छात्राओं के हितों के लिए था समर्पित, उनकी स्मृति में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा
उत्तरकाशी।।महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जंयती की पर स्वर्गीय सौरभ भट्ट जिनका जीवन सदैव अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए समर्पित रहा की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा आज प्राथमिक विद्यालय जसपुर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय जसपुर के छात्र/ छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसमें निबंध,भाषण, पेंटिंग प्रतियोगिताओं की गई। उक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय, तृतीय आने वाले छात्र/ छात्राओं को पुरस्कृत किया गया साथ ही विद्यालयों में वर्ष भर अच्छी परफॉर्मेंस वाले छात्र स्टूडेंट ऑफ द स्कूल (Student of the School) प्राथमिक विद्यालय में कु0 अनुष्का एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में कु0 पूजा सेमवाल रही। साथ ही सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय, तृतीय आने वाली छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं साथ ही सभी अध्ययनरत छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
सभी पुरष्कार स्वर्गीय सौरभ भट्ट की माता श्रीमती पार्वती भट्ट द्वारा एवं पिता सुरेश चंद्र भट्ट द्वारा छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए।इस अवसर पर स्वर्गीय सौरभ भट्ट के छोटे भाई आकाश भट्ट द्वारा अवगत करवाया गया कि उनके बड़े भाई का जीवन सदैव छात्र-छात्राओं के हितों के लिए समर्पित रहा है और उनकी स्मृति के लिए उन्होंने यह संकल्प लिया है कि वह छात्र कल्याण के लिए आने वाले दिनों में एक संगठन का गठन करेंगे जो ग्रामीण अंचलों में छुपी हुई प्रतिभाओं को ढूंढ निकालने का प्रयास करेंगे।स्वर्गीय सौरभ भट्ट एक बहुत ही होनहार युवा थे जिनका जीवन सदैव छात्रों को पढ़ाने में एवं छात्र हितों में समर्पित रहा जो कि उन्होंने अपनी शिक्षा और अध्यापन का कार्य देहरादून में किया।
No comments:
Post a Comment