उत्तरकाशी- डी,पी,सी के चुनाव हुए संम्पन्न,ये सदस्य हुए निर्वाचित - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, November 18, 2021

उत्तरकाशी- डी,पी,सी के चुनाव हुए संम्पन्न,ये सदस्य हुए निर्वाचित

 उत्तरकाशी- डी,पी,सी के चुनाव हुए संम्पन्न,ये सदस्य हुए निर्वाचित




उत्तरकाशी।।जिला नियोजन समिति (डी पी सी) सामान्य निर्वाचन की मतगणना पुलिस बल की कड़ी निगरानी व विडियो रिकार्डिंग के साथ  सम्पन हुई। मतगणना सांय 3.30 बजे से प्रारंभ हुयी व कार्य समाप्ति तक चली। उल्लेखनीय है कि जिला नियोजन समिति के लिए आज प्रातः 8 बजे से ही मतदान शुरू हो गया था।

 



जिला डी पी सी  में नगर पालिका परिषद बड़कोट जिसमें नगर पंचायत नौगांव,नगर पंचायत पुरोला से विजयपाल सिंह व नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट से देवराज सिंह बिष्ट, नगर पालिका 

चिन्यालीसौड़ से शशि प्रकाश कोठारी निर्वाचित हुएl वहीं जिला पंचायत सदस्यों में अनीता देवी, अरुण सिंह, आनंद राणा, चंदन सिंह पंवार, दलवीर सिंह, पवन सिंह, प्रदीप भट्ट, प्रदीप कैन्तुरा, मीनू रावत, सुंदरलाल, हाकम सिंह, लक्ष्मी, जयमाला, सरिता निर्वाचित हुये l 


सभी निर्वाचित सदस्यों को जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी(जिला योजना)  मयूर दीक्षित ने प्रमाण पत्र वितरित किए  तथा निर्वाचित सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, परियोजना निदेशक संजय सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भंडारी, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान बीसी डोगरा, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय यश पाल कपूर  सहित अन्य निर्वाचन अधिकारी मौजूद थे।



हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment