उत्तरकाशी-झील के जलस्तर के कारण तटीय क्षेत्रों में भूधासव,स्कूली छात्र/छात्राओं सहित स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर खतरनाक रास्ते से कर रहे है सफर
उत्तरकाशी।।जनपद के तहसील चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा टिहरी बांध की झील का जलस्तर 830 पहुंचाने के बाद झील के समीपवर्ती क्षेत्रों में लगातार हो रहे भूधसाव के चलते चिन्यालीसौड़ क्षेत्र के लोगों में दहशत है जिस कारण लोगों में टीएचडीसी के खिलाफ आक्रोश है।भूधासव के कारण आर्च ब्रिज से ब्लॉक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज राजकीय महाविद्यालय अन्य कई विभागों को जोड़ने वाला जोगथ मोटर मार्ग का लगभग 30 मीटर हिस्सा भूधासव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया जिस कारण स्कूली छात्र/छात्राओं सहित स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतें हो रही है और स्कूली छात्र/छात्राओं को लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तयकर स्कूल आना पड़ रहा है। इतना ही नही इस मोटर मार्ग में आवागमन करने वाले लोगों को खतरा बना हुआ है।यदि थोड़ी चूक हुई तो सीधे झील में गिर सकते है।क्षेत्र के लोगों ने जल्द ही टीएचडीसी टिहरी से सुरक्षात्मक कार्य की मांग की है
गौरतलब है कि टिहरी बांध प्रशासन की मंशा के अनुरूप अपने उद्देश्य में पहुंची टीएचडीसी ने इस बार अपना अंतिम जलभराव 830 तक पहुंचा दिया जिसके चलते जैसे-जैसे झील का जलस्तर घटना शुरू हुआ, वैसे ही निकटवर्ती क्षेत्रों के आवासीय भवनों में दरारें पड़नी शुरू हो गई जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना है।प्रभावित मदनलाल बिजलवण ने बताया कि बिजल्वाण मोहल्ला के लगभग 20 मकानों में दरारों के साथ-साथ मकानों के फर्श भी धसने शुरू हो गए हैं और आर्च ब्रिज के समीप शिव मंदिर, राजकीय इंटर कॉलेज, आवासीय भवन, विकास खंड कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा निगम स्टोर आदि खतरे की जद में आ गये है। उन्होंने कहा कि अगर विभाग द्वारा तत्काल सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए जाते हैं तो भविष्य में बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। 15 अक्टूबर को प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण जनपद के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा भी किया गया था।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शूरवीर सिंह रांगड़ ,व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद नौटियाल प्रधान शिवराज बिष्ट जंगवीर, वीरेंद्र मिश्रा, दिगपाल,सुंदर रावत,उपेंद्र आदि ने टीएचडीसी के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए कहा अगर टीएचडीसी द्वारा प्रभावित क्षेत्रों का सुरक्षा निर्माण कार्य शीघ्र नहीं करवाया जाता है तो प्रभावित क्षेत्र के लोगों के साथ व्यापार मंडल चिन्यालीसौड़ को टीएचडीसी व पुनर्वास विभाग के खिलाफ आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।इस मौके पर पुनर्वास विभाग के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह नेगी प्रबंधक शक्ति प्रसाद चमोली अवर अभियंता पंकज बधानी आदि मौजूद थे।
हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment