उत्तरकाशी-कांग्रेस का गंगोत्री से 2022 चुनावी शंखनाद,अटकलों पर पूर्व विधायक ने लगाया विराम, कहा जब मुझे 10 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर मिल रहा था मैं तब नहीं गया अब क्या जाऊंगा,मैं पार्टी का सच्चा सिपाई
उत्तरकाशी।।उत्तरकाशी जिला मुख्यालय दंडी क्षेत्र में आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे टिहरी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी और हमीरपुर संसदीय सीट हिमांचल प्रदेश के पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने उत्तराखंड और केंद्र सरकार की विफलताओं को गिनाया। चंदेल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिस प्रकार से पिछले साढ़े 4 सालों में गैर जिम्मेदाराना सरकार चलाने का कार्य किया है।प्रदेश की जनता अपने को आज ठगा हुआ महसूस कर रही है। और आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है साथ ही आज महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता परेशान है इतना ही नहीं इस पंचवर्षीय काल मे भाजपा ने प्रदेश को तीन मुख्यमंत्री दिए। चंदेल ने विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी 50 से भी अधिक सीटें जीत रही है का दावा किया।
वही गंगोत्री विधानसभा में पिछले कुछ दिनों से गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के भाजपा में जाने की अटकलें काफी चर्चा में रही है। लेकिन इस पर आज स्वयं पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने विराम लगा दिया है और अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया। पूर्व विधायक गंगोत्री विजयपाल सजवाण ने कहा कि मैं तब कांग्रेस पार्टी छोड़कर नहीं गया जब मुझे 2016 में 10 करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर दिया गया था तो अब मतलब ही नहीं बनता है क्योंकि मैं कांग्रेस का सच्चा सिपाही हूं। मेरे खिलाफ पिछले कुछ दिनों से लगातार अफवाह और बयान बाजी चल रही थी कि मैं भाजपा में शामिल हो रहा हूं जो कि बिल्कुल गलत है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा जी के साथ मेरे अच्छे संबंध है। और जब तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत की सरकार गिराई जा रही थी तो मुझे उस समय काफी लालच दिया गया था लेकिन मैं तब कांग्रेस पार्टी छोड़कर नहीं गया तो अब क्या जाऊंगा। भारतीय जनता पार्टी इस समय डूबता हुआ जहाज है। और डूबते हुए जहाज की कौन सवारी करेगा। साथ ही कांग्रेस पार्टी ने शंख बजाकर विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल गंगोत्री विधानसभा से बजाया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, पूर्व राज्य मंत्री घनानंद नौटियाल,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मीना नौटियाल,शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गोड,कांग्रेस मीडिया प्रभारी भूपेश कुड़ियाल,सभषद सविता भट्ट,कविता जोगिला आदि मौजूद रहे।
हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment