उत्तरकाशी-मोटर मार्ग में भूस्खलन सक्रिय, जिला प्रशासन ने मोटर मार्ग में आवागमन किया बंद ,क्षेत्र के 40 गांव की बड़ी मुश्किल ,क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन और टीएचडीसी पर लगाया लापरवाही का आरोप आंदोलन की दी चेतावनी
उत्तरकाशी।।जनपद के विकासखंड चिन्यालीसौड़ अंतर्गत जोगथ मोटर में हड़ियाडी के पास पिछले कुछ दिनों हो रहे भूस्खलन के कारण क्षेत्र के 40 गांवो का आवागमन बन्द हो गया है। जोगथ मोटर मार्ग हड़ियाडी के पास टिहरी झील के कारण भूस्खलन जॉन पिछले लंबे समय से सक्रिय है। क्षेत्र के लोगों ने टीएचडीसी और पुनर्वास विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आवागमन के लिए 60 सीटर नाव की मांग की क्योंकि अब क्षेत्र के लोगों के पास एकमात्र आवागमन का रास्ता टिहरी झील से बोट (नाव) के माध्यम से आवागमन करने का है। क्योंकि लगातार भूस्खलन के कारण यह रास्ता अब जिला प्रशासन ने आवागमन के लिए पूर्णतया बंद कर दिया है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना जिला प्रशासन ने सड़क मार्ग को बंद कर दिया है। जिस कारण अब हम लोगों के सामने आवागमन का संकट पैदा हो गया है।इस सड़क मार्ग से प्रतिदिन स्कूली छात्र छात्राएं, दुकानदार, कर्मचारी,क्षेत्र के लोग जिनको चिन्यालीसौड़ नगर में आना-जाना होता है। लेकिन सड़क मार्ग बंद होने से और टीएचडीसी टिहरी द्वारा बड़ी नाव की व्यवस्था न करने पर लोगों के सामने अब संकट पैदा हो गया है।
क्षेत्र के लोगों ने कहना है कि टीएचडीसी टिहरी और जिला प्रशासन की लापरवाही का नतीजा क्षेत्र के 40 गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं क्षेत्र के लोगों ने शासन प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि कोई वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था शीघ्र नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर,पूनम रमोला पूर्व प्रधान, कोमल सिंह राणा ब्लॉक प्रधान संगठन अध्यक्ष चिन्यालीसौड़, बिजेंद्र सिंह रावत पूर्व प्रमुख विकासखंड चिन्यालीसौड़
हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment