उत्तरकाशी- प्रदूषित पानी पीने से 30-40 स्कूली बच्चों का बिगड़ा स्वास्थ्य, कुछ बच्चों को हायर सेंटर किया गया रेफर, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, November 18, 2021

उत्तरकाशी- प्रदूषित पानी पीने से 30-40 स्कूली बच्चों का बिगड़ा स्वास्थ्य, कुछ बच्चों को हायर सेंटर किया गया रेफर, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

 उत्तरकाशी- प्रदूषित पानी पीने से 30-40 स्कूली बच्चों का बिगड़ा स्वास्थ्य, कुछ बच्चों को हायर सेंटर किया गया रेफर, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश




उत्तरकाशी।।जनपद  के दूरस्थ विकास खण्ड मोरी के आपदा ग्रस्त क्षेत्र आराकोट बंगाण  जहां पर  राजकीय इंटर कालेज टिकोची मे पिछले कई दिनों से लगतार स्कूली छात्र/छात्राओं का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। जब इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को दी तो जिला प्रशासन ने  नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आराकोट से डॉक्टरों की टीम को  राजकीय इंटर कॉलेज टिकोची भेजा तथा स्कूल में पढ़ने वाले छात्र/ छात्राओं का  स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया तो पता चला कि बच्चों में लीवर इंफेक्शन (पीलिया) हो रहा है । जिसका मुख्य कारण है  स्कूल में बच्चे जिस पानी को पी रहे हैं। वह काफी गंदा पानी है। जिस कारण बच्चों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। शुरुआती स्वास्थ्य परीक्षण में स्कूल में पढ़ने वाले 30 से 40 बच्चों का स्वास्थ्य खराब हुआ है। कुछ बच्चे जिनका स्वास्थ्य ज्यादा खराब है उनको  हायर सेंटर  रेफर किया गया। 




वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का कहना है की सूचना मिलते ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आराकोट से डॉक्टरों की टीम स्वास्थ्य परीक्षण के लिए राजकीय इंटर कॉलेज तिकोची  भेजी गई है। जहाँ पर डॉक्टर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे है साथ ही जल संस्थान को भी निर्देशित किया गया है कि तत्काल जहां से पानी की सप्लाई होती है वहां पर जाकर निरीक्षण करें। और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी कहा गया है कि स्कूल में जाकर पूरी जांच करें।  जिलाधिकारी ने कहा है कि प्रथम स्वास्थ्य परीक्षण में लगभग 30 से 40 बच्चों में लीवर से संबंधित इंफेक्शन की पुष्टि हुई है और  छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।अब सवाल यही  खड़ा होता कि आखिर बच्चे गंदा पानी पीने को क्यों मजबूर है। जहां सरकार शुद्ध पेयजल की बड़ी-बड़ी बातें करती है वही दूरस्थ क्षेत्र आराकोट के राजकीय इंटर कॉलेज टिकोची के छात्र-छात्राएं प्रदूषित पानी पीने को मजबूर है आलम यह है की प्रदूषित पानी पीने से बच्चे बीमार हो रहे हैं अब अब यदि बच्चों के साथ कोई अनहोनी हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा



हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment