उत्तरकाशी-भालू का आतंक जिलाधिकारी से मिले क्षेत्र के लोग, वन विभाग ने भालू को पकड़ने के लिए नहीं की कोई ठोस कार्यवाही तो 27 दिसम्बर को करेंगे वन विभाग कार्यालय में घेराव और प्रदर्शन
उत्तरकाशी।।।जनपद के भटवाड़ी प्रखंड के बाडाहाट रेंज और टकनोर रेंज में इन दिनों भालू के आतंक से क्षेत्र के लोग भयभीत हैं। पिछले कुछ माह में भालू ने लगभग एक दर्जन लोगों पर हमला कर बुरी तरह घायल किया है। इसी को लेकर प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रताप रावत के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग आज जिलाधिकारी को मिले और भालू के आतंक से निजात दिलाने के लिए एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा भटवाड़ी प्रखंड में मनेरी, लाटा ,सौरा, सारी, सेंज सहित दर्जनों गांव में इन दिनों भालू का आतंक है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग भालू को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। और नहीं वन विभाग के कर्मचारी क्षेत्र में गश्त दे रहे हैं। जबकि भालू ने पिछले कुछ माह में एक दर्जन लोगों पर हमला कर बुरी तरह घायल किया है। वही क्षेत्र के लोगों का कहना है कि ग्रामीणों का आवागमन करना मुश्किल हो रखा है शाम होते ही लोग घरों में कैद हो रहे हैं।वहीं कल की बात करें तो भालू ने एक व्यक्ति सेंज गांव में एक व्यक्ति पर हमला कर बुरी तरह से घायल किया जिसको जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर किया। अभी भी घायल व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है।
भटवाड़ी प्रखंड के लोगों ने कहना है कि यदि वन विभाग उत्तरकाशी क्षेत्र में भालू को पकड़ने के लिए कोई ठोस कार्यवाही नहीं करता है तो आगामी 27 दिसंबर को भटवाड़ी प्रखंड के विभिन्न गांव के ग्रामीण वन विभाग कार्यालय उत्तरकाशी में घेराव कर प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर प्रताप रावत प्रदीप महासचिव प्रधान संगठन /ग्राम प्रधान मनेरी, रंजना प्रधान लाटा, महेंद्र कपूर ,सुशीला राणा,नवीन राणा,प्रीतम रावत,शेलेन्द्री देवी,धर्मेंद्र रमोला,विनोद राणा,मनोज,मनुजेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment