उत्तरकाशी-भाजपा के पूर्व जिला संयोजक ने "विजय संकल्प जन आशीर्वाद रैली"निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन,तो दूसरी तरफ भाजपा के युवा नेता पवन नौटियाल ने पेश की अपनी प्रबल दावेदारी
उत्तरकाशी।। गंगोत्री विधानसभा में आगामी 6 जनवरी 2022 को भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का समापन्न होना है ।विजय संकल्प यात्रा का समापन्न गंगोत्री विधानसभा में भाजपा के केंद्रीय और राज्य के शीर्ष नेता करेंगे। वहीं इससे पूर्व गंगोत्री विधानसभा में आज भाजपा ने नगर मुख्यालय में एक विजय संकल्प जन आशीर्वाद रैली निकाली इस विजय संकल्प जन आशीर्वाद रैली में गंगोत्री विधानसभा के भटवाड़ी डुंडा, गाजणा क्षेत्र से सैकड़ों लोग मौजूद रहे।भाजपा के पूर्व जिला संयोजक जगमोहन रावत का कहना है कि आगामी 6 जनवरी को उत्तरकाशी गंगोत्री विधानसभा में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का समापन्न होगा। विजय संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए हमने गंगोत्री विधानसभा में विजय संकल्प जन आशीर्वाद रैली का आयोजन किया है। और जन आशीर्वाद रैली में जो जनता का जनसैलाब दिख रहा है। वह यह दर्शाता है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में गंगोत्री विधानसभा में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी और उत्तराखंड में पुनः भाजपा की सरकार बनेगी।
वहीं दूसरी तरफ भाजपा के युवा नेता पवन नौटियाल ने पत्रकार वार्ता कर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में गंगोत्री विधानसभा से अपनी प्रबल दावेदारी पेश की है। युवा नेता पवन नौटियाल ने कहा है कि मैं लंबे समय से भाजपा संघठन के विभिन्न पदों पर रहा हूं। और मैंने निस्वार्थ भाव से पार्टी की सेवा की है अगर पार्टी मुझे टिकट देती है तो मैं आगामी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीतूंगा। इतना ही नहीं युवा नेता पवन नौटियाल ने कहा कि आज पूरे देश में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य जन जन तक पहुंच रहे हैं। और प्रधानमंत्री मोदी की सोच विश्वास युवा नेतृत्व पर है। इसी को लेकर हमने गंगोत्री विधानसभा के पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया है।इस आधार पर मैं आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में टिकट का प्रबल दावेदारी करता हूँ।
No comments:
Post a Comment