उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक इनोवा वाहन दुर्घटनाग्रस्त,बाल-2 बचे सभी सवार
उत्तरकाशी।।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक इनोवा कार वाहन संख्या- HR-05AD-2555 हर्षिल से 01 किमी0 झाला के तरफ दुघर्टनाग्रस्त हुआ हैं। उक्त वाहन में 05 लोग सवार थे। जिन्हें सड़क पर सुरक्षित निकाल दिया गया हैं। जिनमे एक का हाथ फेक्चर हुआ हैं। सभी सुरक्षित हैं। हर्षिल थाना, पुलिस मौके पर मौजूद हैं।
No comments:
Post a Comment