उत्तरकाशी- नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने संभाला कार्यभार, जनपद को नशा मुक्त व सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना रहेगी प्राथमिकता
उत्तरकाशी।।जनपद में नवनयुक्ति पुलिस कप्तान प्रदीप कुमार राय ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने नशा उन्मूलन, सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण व साइबर क्राईम को अपनी प्राथमिकता बताया।शनिवार को बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता की। जहां उन्होंने बताया कि जनपद को नशा मुक्त करना व सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ ही साइबर अपराध पर नियंत्रण करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि आजकल क्रिमिनल मुख्यत दो प्रकार से अपराधों पर फोकस कर रहे हैं। जहां पहला साइबर क्राईम तथा दूसर नशा ये दोनों अपराध वर्तमान में दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। जिसके रोकथाम के लिए वह लगातार हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण तथा सुगम यातायात के लिए भी वह लगातार प्रयासरत रहेंगे। इसके लिए वह समय समय पर जनजागरूकता अभियान भी चलायें जाएंगे।
वहीं नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चुनाव को भी पारदर्शिता और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाना भी हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने जनपद के सभी पुलिस अधिकारयिों व कर्मचारियों को ड्यूटी पर पूरी ईमानदारी व समर्पण भाव से काम करने के साथ ही जनपद से सभ्य एवं मुदु व्यवहार करने का संदेश दिया गया।
रिपोर्ट-सूर्य प्रकाश नौटियाल
No comments:
Post a Comment