उत्तरकाशी-नववर्ष स्वागत के लिए जनपद में आ रहे सैलानियों के लिए ऊंचाई वाले पर्यटन क्षेत्रों में रात्रि 8 बजे के बाद आवागमन पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, December 29, 2021

उत्तरकाशी-नववर्ष स्वागत के लिए जनपद में आ रहे सैलानियों के लिए ऊंचाई वाले पर्यटन क्षेत्रों में रात्रि 8 बजे के बाद आवागमन पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक

 उत्तरकाशी-नववर्ष स्वागत के लिए जनपद में आ रहे सैलानियों के लिए   ऊंचाई वाले पर्यटन क्षेत्रों में रात्रि  8 बजे के बाद आवागमन पर जिला प्रशासन ने लगाई  रोक



उत्तरकाशी।।नववर्ष के आगमन पर जनपद में बाहरी राज्यों सहित स्थानीय लोग नव वर्ष मनाने के लिए भारी तादाद में उच्च पर्यटन क्षेत्रों का रुख कर  हैं इसी को लेकर  जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आजकल हुई बर्फबारी और  सड़कों में पड़े पाले और फिसलन को देखते हुए भटवाड़ी से  ऊपरी क्षेत्रों में और मोरी  से आगे सांकरी  आदि क्षेत्रों में रात्रि 8:00 बजे के बाद पर्यटकों और वाहनों के   पर रोक लगाई है।




जिलाधिकारी ने एन०एच०, बी०आर०ओ० आदि सम्बन्धित अधिकारियों को जनपद क्षेत्रांन्तर्गत सड़कों में पाला, फिसलन वाली जगहों में चूना आदि डालने के निर्देश भी दिए l ताकि वाहनों का सुगम आवागमन हो सके  उन्होंने कहा कि नववर्ष में विभिन्न राज्यो से सैलानियों का आवागमन जनपद मेंबढ़ जाता है ऊपरी क्षेत्रों में ठण्ड के कारण सड़कों में पाला पड़ने से दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती है l किसी भी आकस्मिक स्थिति/घटना से निपटने हेतु एसडीआरएफ, पुलिस विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर रहेगें।


रिपोर्ट-सूर्यप्रकाश नौटियाल

No comments:

Post a Comment