टिहरी-रोशन रांगड़ ने जुटाया अपार जनसमर्थन, बांध प्रभावितों की उठाई समस्याएं
टिहरी(लंबगांव)।।पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व युवा नेता रोशन रांगड़ ने प्रतापनगर क्षेत्र के ओणेश्वर महादेव मंदिर देवल प्रांगण में आयोजित युवा सम्मेलन कार्यक्रम क्षेत्र की जनता से एकजुट होकर जनसमर्थन की अपील की। उन्होंने लंबगांव में रैली निकाल अपना दमखम दिखाया। रोशन की रैली से प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र में सियासी तपिश बढ़ गई है। रोशन ने मंच से बांध प्रभावित प्रतापनगर क्षेत्र की समस्याओं और पीड़ा को उठाकर जमीनी नेता के रूप में स्थानीय जनता के बीच अपनी गहरी छाप छोड़ने की पूरी कोशिश की। इस तरह लंबे समय बाद प्रतानगर विधानसभा क्षेत्र में एक युवा नेता ने राजनीतिक रूप से जोरदार सक्रियता दिखाई है।
ओणेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में युवा नेता रोशन रांगड़ ने अपनी जनसभा में प्रतापनगर विधासनभा क्षेत्र से जहां निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की, वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास योजनाओं की तारीफ कर भविष्य में भाजपा में शामिल होने के संकेत भी दिए। रोशन ने बांध प्रभावित प्रतापनगर क्षेत्र को जिला बनाने और केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल कराने की मांग को लेकर संघर्ष जारी रखने का ऐलान करते हुए प्रतापनगर की जनता को भरोसे में लेने का भरसक प्रयास किया। रोशन ने बतौर नगर पंचायत प्रतिनिधि लंबगांव की सबसे बड़ी पार्किंग समस्या को जल्द हल करने का वादा किया। रोशन ने युवा सम्मेलन को क्षेत्रीय जनता का कार्यक्रम बताकर स्थानीय लोगों के दिलों को छुआ। उन्होंने टिहरी बांध प्रभावित प्रतापनगर क्षेत्र के लोगों को बिजली और पानी मुफ्त देने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। रोशन रांगड़ ने कहा कि प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। प्रदेश में सरकार बनाने वाली राजनीतिक पार्टियों ने स्थानीय मुद्दों को अपने एजेंडे में शामिल नहीं किया। जिसके चलते प्रतापनगर क्षेत्र विकास से कोसों दूर है। उन्होंने कहा कि भविष्य में यहां की जनता ने विधानसभा भेजा तो प्रभावित क्षेत्र में प्रत्येक परिवार के सदस्य को रोजगार देने का काम करेंगे। रोशन ने प्रतापनगर में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा की बेहतरी पर खासा जोर दिया। लंबगांव से सटे चौंड सीएचसी सेंटर में उन्होंने ट्रॉमा सेंटर की स्थापना पर जोर दिया।
No comments:
Post a Comment