उत्तरकाशी-जनपद में रामलीला की धूम,रामलीला मंच से भाजपा नेता ने की दावेदारी,कहा सभी दावेदार अभी वनवास पर राज्य तिलक किसका होगा,प्रभु श्रीराम ही जानते है - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, December 1, 2021

उत्तरकाशी-जनपद में रामलीला की धूम,रामलीला मंच से भाजपा नेता ने की दावेदारी,कहा सभी दावेदार अभी वनवास पर राज्य तिलक किसका होगा,प्रभु श्रीराम ही जानते है


उत्तरकाशी-जनपद में रामलीला की धूम,रामलीला मंच से भाजपा नेता ने की दावेदारी,कहा सभी दावेदार अभी वनवास पर राज्य तिलक किसका होगा,प्रभु श्रीराम ही जानते है





उत्तरकाशी।।जनपद  के अधिकांश गाँवों में आजकल रामलीलाओं के मंचन की धूम है। गंगोत्री विधानसभा  के विभिन्न  गावों में  रामलीलाओं  का भव्य आयोजन चल रहा है। उपरीकोट गांव में रामलीला के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा नेता लोकेंद्र बिष्ट मौजूद रहे। उत्तरकाशी जिले के विकासखंड डुंडा के दूरस्थ गांव उपरीकोट  में रामलीला के 8 वें दिन प्रभु श्रीराम वनवास को प्रस्थान करते है। पिता की आज्ञ का पालन करते हुए प्रभु श्री राम वनवास जाते है।इस दृश्य का जिस तरह गाँव के कलाकारों ने मंचन किया उसे देख ठंड के  बीच ग्रामीण देर रात तक रामलीला का आनंद लेते दिखे। वही प्रभु श्री राम के वनवास गमन पर  ग्रमीण सहित महिलाओं की आंखें भर आई। पहाड़ी जिलों में आजकल रामलीला का मंचन इसलिए भी किया जाता है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में आजकल खेती-बाड़ी और धरेलू कार्यों से ग्रमीण निवृत्त  होते हैं जिस कारण आजकल लोग अपने अपने गांव में रामलीला का मंचन करते हैं।और ग्रामीण कड़कती ठंड में देर रात तक भी राम लीला का आनंद लेते हैं।




वही गंगोत्री विधानसभा सीट विधायक गोपाल रावत के निधन के बाद खाली चल रही है तो यहां पर लगभग एक दर्जन से भी ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। उपरीकोट गांव में रामलीला में मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा नेता लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने रामलीला मंच से टिकट की दावेदारी की है। और कहा कि मैं भी टिकट की प्रबल दावेदारी कर रहा हूँ।साथ ही लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि  अभी हम सभी दावेदार प्रभु श्री राम की  तरह वनवास पर हैं अब राज्य तिलक किसका होता है यह प्रभु श्रीराम ही जानते हैं।भाजपा में टिकट की दावेदारी  प्रत्येक कार्यकर्ता का अधिकार है।कांग्रेस पर तंज कसते हुए लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि वहां वर्षों से एक ही दावेदार है।




हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment