भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान और उनके समर्थकों पर रिटर्निंग ऑफिसर ने थाना कोतवाली में करवाई FIR दर्ज
उत्तरकाशी।।।शुक्रवार को भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी सुरेश चौहान और उनके 40-50 समर्थकों के विरुद्ध धारा -144 के उल्लंघन पर रिटर्निंग ऑफिसर चतर सिंह चौहान ने एफआईआर दर्ज करवाई
रिटर्निंग ऑफिसर चतर सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार को अपराह्न समय में एफएस ( उड़न दस्ता) जी2 ने सुरेश चौहान व उनके अज्ञात 40-50 समर्थकों को देवीधार से उत्तर काशी के मध्य जगह-जगह पर भीड़ एकत्रित करते हुए पाया जबकि जनपद क्षेत्रान्तर्गत धारा 144 लागू है! एफ एस जी2 द्वारा सम्बन्धितो के विरुद्ध धारा-144 के उल्लंघन पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
No comments:
Post a Comment