केबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को मंत्रिमंडल से किया बर्खास्त, पार्टी ने 6 साल के लिए किया निष्कासित, कांग्रेस में हो सकते शामिल
देहरादून।।उत्तराखंड में भाजपा ने केबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को मंत्रीमंडल से बर्खास्त कर दिया। साथ ही 6 साल के लिए पार्टी से भी निष्कासित कर दिया। सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कल यह कार्रवाई की गई। हरक पिछले काफी दिनों से विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी मनपसंद सीट के लिए टिकट दबाव की राजनीति कर रहे थे।
उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं को देखते हुए आज भाजपा ने यह कदम उठा लिया। अपनी बहु अनुकृति रावत के लिए लैंसडौन सीट से टिकट की मांग खारिज होने से नाराज हरक कल दोपहर दिल्ली रवाना हो गए थे। माना जा रहा था कि हरक कांग्रेस में शामिल हो सकते है।
सूत्रों की माने तो पार्टी के नेताओं ने हरक से बातचीत का प्रयास भी किया, लेकिन उनके बढ़ते कदमों को थमते न देख भाजपा ने कड़ा फैसला लेने का निर्णय कर लिया। कल देर रात संपर्क करने पर सीएम कार्यालय ने हरक की मंत्रीमंडल से बर्खास्तगी की पुष्टि की।
No comments:
Post a Comment