उत्तरकाशी-गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने बरसाली क्षेत्र में किया डोर टू डोर चुनाव प्रचार
उत्तरकाशी।।गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने आज नाकुरी, सिंगोटी, सैणी, वीरपुर, डुंडा गांव व खट्टूखाल में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार किया इस दौरान अपार जनसमर्थन के साथ सैकड़ों लोगो ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
विजयपाल सजवाण कहा कि बरसाली क्षेत्र से हमेशा ही मुझे अपार स्नेह और समर्थन मिला है, इस बार भी इस क्षेत्र के लोगों ने अस्वस्त किया कि उनका समर्थन हमेशा की तरह मेरे साथ है । उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर कहा कि बरसाली क्षेत्र उनका अपना घर है। इसी क्षेत्र की महान जनता ने उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम योगदान निभाया है, कुछ पुराने साथी घर की नाराजगी की वजह से थोड़े दिन तक नाराज थे किंतु अब सबके समर्थन से हमे ओर अधिक मजबूती मिली है। उन्होंने सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त कर विश्वास जताया कि इस क्षेत्र से अपार बहुमत के साथ हमारी जोरदार जीत होगी।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश चौहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थीलाल शाह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह बिष्ट, गिरवीर परमार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना नौटियाल, मंजू राणा, नारायण सिंह नेगी, जसपाल नेगी, दिगपाल कुँवर, आदित्य बिष्ट, चतर सिंह नेगी, राजेश नेगी, चरण सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment