Utarkashi breaking-हर्षिल में आर्मी वाहन दुर्घटनाग्रस्त,3 लोग घायल ,एक की तलाश जारी
उत्तरकाशी (ब्यूरो)।।हर्षिल के पास सफारी कार आर्मी वाहन दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 4 लोग घायल।। वाहन लगभग 40-50 मीटर सड़क से नीचे पेड़ पर अटक गया। पुलिस, आर्मी फोर्स, 108 मौके पर रेस्क्यू कर 03 घायलों को (02 महिला, 01 पुरुष) को निकाला गया।। सभी घायलों को आर्मी अस्पताल में करवाया गया भर्ती ।। अभी भी उक्त घटना स्थल पर रेस्क्यू कार्य जारी हैं।
No comments:
Post a Comment