उत्तरकाशी-जनपद के मोरी तहसील में पुलिस ने पिकअप वाहन में पकड़ी 59 पेटी अवैध शराब, चुनाव प्रचार के उपयोग में लाए जाने जताई जा रही आशंका - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, January 26, 2022

उत्तरकाशी-जनपद के मोरी तहसील में पुलिस ने पिकअप वाहन में पकड़ी 59 पेटी अवैध शराब, चुनाव प्रचार के उपयोग में लाए जाने जताई जा रही आशंका

 उत्तरकाशी-जनपद के मोरी तहसील में पुलिस ने पिकअप वाहन में पकड़ी  59 पेटी अवैध शराब, चुनाव प्रचार के उपयोग में लाए जाने जताई जा रही  आशंका



उत्तरकाशी।।जनपद पुलिस को मिली  बड़ी कामयाबी,एक पिकअप वाहन में  पुलिस ने 59 पेटी अवैध शराब  पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत ₹424000 (चार लाख चौबीस हजार रुपये) बताई जा रही है पुलिस के द्वारा लगातार नशे के खिलाफ अभियान जारी है। बताया जा रहा है पकड़ी गई अवैध शराब चुनाव प्रचार उपयोग में लाई जाने वाली, वही जब पुलिस ने एक पिक अप वाहन में शराब पकड़ी तो  व्यक्ति वाहन में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था फिलहाल शराब किसकी है पुलिस छानबीन में लगी हुई है 




पुलिस के द्वारा आचार संहिता लगने के बाद अबतक पकड़ी गई कुल शराब की कीमत 15 लाख 26 हजार  है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय का कहना है कि जनपद में लगातार चेकिंग पोस्टों में अवैध नशे के खिलाफ चेकिंग की जा रही है।


सूर्यपकाश नौटियाल

No comments:

Post a Comment