उत्तरकाशी-नए साल के पहले ही दिन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध चरस के साथ एक ब्यक्ति को किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने दस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की
उत्तरकाशी।।। पुलिस को नए साल के पहले दिन नाशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी। उत्तरकाशी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने जिला मुख्यालय बस अड्डे के पास चैकिंग के दौरान होटल हंसलोक बस अड्डा से कृष्णा शाह नाम के व्यक्ति को 01 किलो 100 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी और अवैध चरस बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी में धारा 8/20 NDPS Actके तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। और आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।वहीं पकड़ी गई चरस की कीमत एक लाख दस हजार रुपये (110000) बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय का कहना है कि हमारा लगातार नशे के खिलाफ अभियान जारी जिसके तहत सम्पूर्ण जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने चरस पकड़ने वाली सयुंक्त टीम को अपनी ओर से ₹10000 इनाम देने की भी घोषणा की है।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह चौकी कमद (धौंतरी) का मूल निवासी है। और वर्तमान में उसकी डुण्डा में स्वाति ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अजय सिंह प्रभारी एसओजी उत्तरकाशी,उ0नि0 सतवीर सिंह- कोतवाली उत्तरकाशी,कानि0 दीपक चौहान- कोतवाली उत्तरकाशी,कानि0 मनीष राठी- कोतवाली उत्तरकाशी,कानि0 नरेन्द्र राणा- कोतवाली उत्तरकाशी,कानि0 औसाफ खान- एसओजी उत्तरकाशी,कानि0 विजेन्द्र सिंह- एसओजी उत्तरकाशी,कानि0 काशीष भट्ट-एसओजी उत्तरकाशी,कानि0 सुनील राणा- एसओजी उत्तरकाशी,कानि0 पवन चौहान- एसओजी उत्तरकाशी
No comments:
Post a Comment