Breaking news uttarkashi-पहाड़ी से पत्थर की चपेट में आने से लगभग एक दर्जन बकरियों की मौत
उत्तरकाशी धरासू वन रेंज में जंगल मे घास चरने गई बकरियों अचानक पहाड़ी से बड़े-2 पत्थर आने के कारण चपेट में आई एक दर्जन बकरियों की मौत हो गई।।
धरासू वन रेंज में पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर आने के कारण इसकी चपेट में कल देर शाम बकरियां आई जिसके कारण घटनास्थल पर ही एक दर्जन बकरियों की मौत हो गई। और कुछ बकरियां घायल हो गई ।।
इसकी सूचना ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और आपदा विभाग को दी मौके पर राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।
सूर्यपकाश नौटियाल
No comments:
Post a Comment