उत्तरकाशी-पहले दिन नहीं किया किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन,18 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री
उत्तरकाशी।।।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में विधानसभा निर्वाचन 2022 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जनपद की तीन विधानसभा सीटों के लिए पहले दिन कुल 18 नामांकन पत्र प्रत्याशियों की ओर से खरीदे गए है।
शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया का पहला दिन था। जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने रिटेनिंग अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान पहले दिन शुक्रवार को 18 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों ने खरीदे। हालांकि शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया में किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं कराया है। जनपद के विधानसभा क्षेत्र पुरोला से नामाकंन पत्रों का विक्रय शून्य , 2- यमुनोत्री हेतु 04 नामांकन पत्रों का विक्रय एवं 03- गंगोत्री हेतु 14 नामांकन पत्रों का विक्रय हुआ है।
No comments:
Post a Comment