उत्तरकाशी- पुलिस और एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने 148 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार
उत्तरकाशी।। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बड़ी मात्रा में 148 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। बताते चलें कि विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जनपद की पुलिस के द्वारा लगातार चेकिंग अभियान जारी है इसी को लेकर चिन्यालीसौड़ तहसील के अंतर्गत देवीसोड़ पुल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस और एसओजी की सयुंक्त टीम ने पिकअप बुलोरो वाहन से 148 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया । वहीं दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 / 72 ,148 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साथ ही पुलिस उपाधीक्षक का कहना है कि आगे भी लगातार सघन चेकिंग अभियान जारी रहेगा। शराब पकड़ने वाली पुलिस की टीम को पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 इनाम देने की घोषणा की है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- यतेन्द्र पुत्र दीपलाल निवासी ग्राम मल्ली तह0 चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी उम्र-27 वर्ष।
2- यशपाल सिंह परमार पुत्र अतुल सिंह परमार निवासी ग्राम बदाणगांव तह0 चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी उम्र-42 वर्ष।
148 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (140 पेटी Soulmate Premium Whisky, 08 पेटी Soulm
अनुमानित कीमत- 10,35,000 रु0
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1- निरीक्षक अजय सिंह- प्रभारी SOG UKI
2- उ0नि0 दीनदयाल सिंह रावत-थाना धरासू
3- उ0नि0 रोहित कुमार –थाना धरासू
4- कानि0 अमित कुमार-थाना धरासू
5- कानि0 जसवन्त सिंह –थाना धरासू
6- कानि0 औसाफ खान- SOG UKI
7- कानि0 सुनील राणा- SOG UKI
8- कानि0 काशीष भट्ट- SOG UKI
9- कानि0 पवन चौहान-ADTF UKI
No comments:
Post a Comment