उत्तरकाशी-घर से लापता दो किशोरों को उत्तरकाशी पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, February 4, 2022

उत्तरकाशी-घर से लापता दो किशोरों को उत्तरकाशी पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद

उत्तरकाशी-घर से लापता दो किशोरों को उत्तरकाशी पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद 




उत्तरकाशी।।उत्तरकाशी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली दरअसल  31 जनवरी 2022 की रात्रि को  देवी प्रसाद नौटियाल निवासी राणा भवन कोर्ट रोड उत्तरकाशी व रोशन लाल निवासी आनन्द नगर ज्ञानसू, उत्तरकाशी द्वारा थाना कोतवाली उत्तरकाशी में  अपने नाबालिग पुत्रों  रितेश (उम्र-17 वर्ष) व रोहित कुमार (उम्र-17 वर्ष) के घर से बिना बताये कहीं चले जाने व वापस घर न आने के सम्बन्ध में दो अलग-अलग लिखित तहरीरें दी गई थी, तहरीर के आधार पर कोतवाली उत्तरकाशी पर पुलिस द्वारा धारा 363   अपहरण के दो FIR 14/22 व 15/22  अज्ञात पंजीकृत किया।मामला पुलिस अधीक्षक  पी0के0 राय के संज्ञान  आते ही उनके द्वारा मामले की छानबीन  किशोरों की तलाश हेतु क्षेत्राधिकारी  व प्रभारी निरीक्षक उत्तरकाशी को आवश्यक निर्देश दिये गये,किशोरों की तलाश हेतु उ0नि0 सतवीर सिंह, चौकी प्रभारी बाजार उत्तरकाशी के नेतृत्व में एसओजी व पुलिस की एक संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मोबाईल लोकेशन ट्रैसिंग के आधार पर  2-3 दिनों के अन्दर दोनों नाबालिग किशोरों को पहाडगंज रेलवे स्टेशन, बंसत रोड, दिल्ली से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया  दोनों किशोरों को बरामद करने वाली पुलिस टीम

उ0नि0 सतवीर सिंह-चौकी प्रभारी ,कानि0 दीपक चौहान-चौकी बाजार उत्तरकाशी,कानि0 ओसाफ खान,कानि0 दीपक चौधरी-एसओजी उत्तरकाशी।

No comments:

Post a Comment