उत्तरकाशी-यहां से वह आगे,वहां से ये पीछे, इसी जोड़-घटाना-गुणा-भाग की अंकगणित में उलझे है प्रत्याशी और उनके समर्थक - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, February 21, 2022

उत्तरकाशी-यहां से वह आगे,वहां से ये पीछे, इसी जोड़-घटाना-गुणा-भाग की अंकगणित में उलझे है प्रत्याशी और उनके समर्थक

उत्तरकाशी-यहां से वह आगे,वहां से ये पीछे, इसी जोड़-घटाना-गुणा-भाग की अंकगणित में उलझे है प्रत्याशी और उनके समर्थक




उत्तरकाशी।।विधानसभा चुनाव को   समाप्त हुए एक सप्ताह का समय हो चुका है।10 मार्च को चुनाव के नतीजे आने है।चुनाव प्रचार में प्रत्याशी और समर्थक भारी भागदौड के बाद आराम करते हुए अब 10 मार्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। लेकिन इससे पूर्व जनपद की तीनों विधानसभा आरक्षित सीट पुरोला,यमुनोत्री, और गंगोत्री में प्रत्याशी और उनके समर्थक जीत की अंकगणित में उलझे है।जी हां आजकल कहीं पर भी चाय के होटल, सार्वजनिक स्थानों में,खेत खलियान में,यहां तक जब हमने देखा खाने के होटल में भी खाना खाते-2  यदि चार लोग बैठे है तो भी चर्चा होती है।यहां तक शादी पार्टीयों में जब भी लोगों को समय मिलता तो कौन जीत रहा है इस बात का जिक्र जरूर होता है।उस क्षेत्र से हमारा प्रत्याशी आगे है।इस क्षेत्र से बराबर है वहां से अच्छी लीड दी तो हमारी जीत पक्की है।सोशल मीडिया पर भी विभिन्न दलों के समर्थक अपनी जीत का दावा कर रहे है।




14 फरवरी को सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीनों में कैद हो गया।नतीजे आने में अब 17 दिन का समय शेष है।किसके सिर पर ताज सजेगा यह तो 10 मार्च को ही पता चलेगा जब ईवीएम मशीनों से परिणाम बाहर निकलेगा।लेकिन परिणाम के आने तक  जोड़-घटाना-गुणा-भाग की अंकगणित का प्रयोग प्रत्याशियों के समर्थकों के द्वारा खूब हो रहा है।

No comments:

Post a Comment