उत्तरकाशी-जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फवारी का सिलसिला जारी, चुनाव प्रचार में बर्फबारी कार्यकर्ताओं के समक्ष डाल रही है खलल
उत्तरकाशी।।।जनपद में आज सुबह से निचले क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कल रात्रि से बर्फबारी का सिलसिला जारी है।अब बात करते है जनपद मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर चौरंगी खाल की जहां बर्फवारी के कारण चुनाव प्रचार में जा रहे भाजपा नेता लोकेन्द्र सिंह बिष्ट सहित बर्फवारी का लुफ्त उठाने आये सैलानियों की गाड़ियां फस गई। जहां चुनाव प्रचार में जा रहे लोगों को बर्फबारी के कारण आवागमन करने में दिक्कतें हो रही है। तो चौरंगी खाल में बर्फवारी का लुप्त उठाने आये सैलानियों ने बर्फवारी का खूब आनन्द लिया। साथ ही जनपद में हो रही भारी बर्फवारी से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुखी टॉप में और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग राड़ी टॉप में और लम्बगांव मोटर मार्ग चौरंगी खाल में बंद हो गया है।
14 फरवरी को उत्तराखंड में मतदान होना है और चुनाव प्रचार के लिए काफी कम वक्त बचा हुआ है तो बर्फबारी के कारण चुनाव प्रचार में कार्यकर्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भटवाड़ी से आगे उपला टकनोर क्षेत्र सहित चौरंगी खाल, यमुनोत्री के राड़ीटॉप,खरसाली,पुरोला के सांकरी आदि स्थानों में जमकर बर्फबारी हो रही है।तो जहां फरवरी माह की यह पहली बर्फबारी काश्तकारों के लिए और प्रकृति के लिए काफी लाभदायक मानी जा रही है तो बर्फबारी के कारण बन्द मोटर मार्गो से आवागमन कर रहे लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है।
No comments:
Post a Comment