उत्तरकाशी-टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी ने गंगोत्री विधानसभा जिला मुख्यालय में भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान के पक्ष में किया चुनाव प्रचार
उत्तरकाशी।। टिहरी लोकसभा की सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह आज उत्तरकाशी में चुनावी दौरे पर रही । इस दौरान उन्होंने बीजेपी सांग थीम का शुभारंभ किया। और हनुमान चौक में कार्यकर्ताओं के साथ एक छोटी जनसभा की। वही टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि इस समय गंगोत्री में भाजपा का प्रत्याशी नया चेहरा है आम जनता और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह और जोश है। जनसभा के बाद टिहरी सांसद ने ड़ोर टू डोर जनसंपर्क कर गंगोत्री विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान को वोट देने के लिए मतदाताओ से अपील की। वहीं उन्होंने मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्य जैसे आल वेदर सड़क का उदाहरण दिया और उत्तरकाशी के मतदाताओं से विकास के नाम मत देने की भी अपील की।
इस अवसर पर गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र बिष्ट,सुधा गुप्ता, रावल हरीश सेमवाल, रामानंद भट्ट,विजय संत्री,महेश पंवार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment