उत्तरकाशी-वन विभाग के मुखेम रेंज में वनों को आग की घटनाओं से बचाने के लिए वन सरपंचों के साथ सुरक्षा गोष्ठी
उत्तरकाशी।। जनपद में फायर ,और आउट सीजन में वनों में वन अग्नि की घटनाएं अत्यधिक होती है। जिससे लाखों की वन संपदा तो नष्ट होती ही है साथ ही वन्यजीवों को भी भारी नुकसान होता है। इसी को लेकर आज वन विभाग की मुखेम रेंज कुटेटी वन विभाग के विश्राम गृह में वन सरपंचों के साथ एक बैठक कर आगामी वन अग्नि की रोकथाम के लिए रणनीति बनाई गई। वही इस अवसर पर मुखेम रेंज के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप बिष्ट ने कहा कि वनों में आगजनी की घटनाओं से वनों को भारी नुकसान पहुंचता है। वन अग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए वन सरपंचों के साथ एक बैठक की गई। और यदि वन अग्नि की घटनाएं वन सरपंचों के क्षेत्र में होती है। तो समय से इसकी सूचना वन विभाग को दे ताकि समय पर आग बुझाने का कार्य किया जा सके।
No comments:
Post a Comment