उत्तरकाशी- विकासखंड डुंडा के सिद्धपीठ माँ रेणुका मंदिर परिसर में जनपद के स्थापना दिवस के अवसर पर शुरू हुआ सात दिवसीय विकास मेला,देव डोलियों ने किया मेले का उद्घाटन - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, February 24, 2022

उत्तरकाशी- विकासखंड डुंडा के सिद्धपीठ माँ रेणुका मंदिर परिसर में जनपद के स्थापना दिवस के अवसर पर शुरू हुआ सात दिवसीय विकास मेला,देव डोलियों ने किया मेले का उद्घाटन


उत्तरकाशी- विकासखंड डुंडा के सिद्धपीठ माँ रेणुका मंदिर परिसर में जनपद के स्थापना दिवस के अवसर पर शुरू हुआ सात दिवसीय विकास मेला,देव डोलियों ने किया मेले का उद्घाटन





उत्तरकाशी।।जनपद के विकासखंड डुंडा देवीधार में  स्थित सिद्धपीठ माँ रेणुका  मंदिर प्रांगण में  जनपद स्थापना दिवस के असवर पर देव डोलियों  के सानिध्य आज से  7 दिवसीय मेले का  शुभारंभ हुआ। इस मौके पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने देव डोलियों के साथ रासो-तांदी नृत्य कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।




उत्तरकाशी जनपद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर हर वर्ष "श्री माँ रेणुका संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण समिति" के द्वारा  मेले का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस बार समिति ने मेले को सात दिन करने का निर्णय लिया। मां रेणुका माता मंदिर परिसर में मेले का शुभारंभ रेणुका देवी, कचडू देवता, नागराजा देवता, रिंगाली देवी, समेश्वर देवता के सानिध्य में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शरू हुआ।वहीं इस प्रकार के मेलों के आयोजन से हमारी संस्कृति को बढ़ावा मिलता और लोग मेले का खूब लुप्त भी उठाते है।विकास मेले में डुंडा, रनाड़ी, अस्तल, भकड़ा, खट्टूखाल, वीरपुर, देवीधार समेत दर्जनों गांव के ग्रामीण शामिल हुए।



इस अवसर पर लोगों ने देव डोलियों के साथ रासौं तांदी नृत्य कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए देव डोलियों से आशीर्वाद लिया। मेला समिति के अध्यक्ष राजदीप परमार ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए मेला सादगी से मनाया जाएगा। बताते चलें कि 24 फरवरी 1960 को उत्तरकाशी जनपद टिहरी जनपद से अलग होकर अस्तित्व में आया था।इसी अवसर पर प्रति वर्ष जनपद में विभिन्न ब्लॉक स्तर पर जनपद स्थापना दिवस पर मेले का आयोजन किया जाता है।धीरे-3  मेला समिति मेले को भव्य रूप दे रही है।

No comments:

Post a Comment