उत्तरकाशी-यूक्रेन में फंसे जनपद के नागरिकों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर
उत्तरकाशी।।जनपद से यूक्रेन गए नागरिकों एवं उनके परिजनों के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किये है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि वर्तमान में यूक्रेन की सामरिक स्थिति को देखते हुए शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद से यूक्रेन गए नागरिकों(छात्रों) की सहायता के लिए दूरभाष नम्बर जारी किए है
आवश्यक सहायता हेतु आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किये है l 1-:दूरभाष- 01374 - 222722 मोबाइल न०- जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र उत्तरकाशी
2-: 7310913129, (9675082336 जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी) के नम्बर पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है l उनका नाम, मोबाईल नंबर, ई-मेल, पासपोर्ट नंबर आदि विवरण सहित सूचना आपातकालीन नंबर या निम्न मोबाइल नम्बरों पर उपलब्ध करायें ताकि उनकी सुरक्षा एवं कुशलक्षेम हेतु अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सकें ।
No comments:
Post a Comment