उत्तरकाशी-चारधाम यात्रा के दृष्टिगत पशुचिकित्सा विभाग द्वारा यात्रा संचालन में लगे घोड़े-खच्चरों के लिए लगाया शिविर वितरित की दवाइयां - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, March 26, 2022

उत्तरकाशी-चारधाम यात्रा के दृष्टिगत पशुचिकित्सा विभाग द्वारा यात्रा संचालन में लगे घोड़े-खच्चरों के लिए लगाया शिविर वितरित की दवाइयां

उत्तरकाशी-चारधाम यात्रा के दृष्टिगत पशुचिकित्सा विभाग द्वारा यात्रा संचालन में लगे घोड़े-खच्चरों के लिए लगाया शिविर वितरित की दवाइयां




उत्तरकाशी।। चार धाम यात्रा को लेकर यमुनोत्री धाम के जनकीचट्टी में पशु चिकित्सा विभाग ने चार धाम यात्रा   पैदल संचालन के उपयोग में आने वाले घोड़े खच्चरों के स्वामियों के साथ एक बैठक की  साथ ही पशु विभाग द्वारा पशु चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।वहीं मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ भरत दत्त ढोण्डियाल ने कहा कि आगामी चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले लगभग 70 पशुपालकों/अश्वसवामियों द्वारा शिविर में प्रतिभाग किया गया। शिविर में पशुपालन विभाग द्वारा कृमि नाशक दवाइयां एवं अन्य दवाइयों का वितरण भी किया गया इस अवसर पर  मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं के साथ-साथ पशुओं में होने वाले   रोगों से कैसे बचाव और पशु  प्रबंधन के बारे में भी शिविर में जानकारी दी गई।




इस असवर बड़कोट के पशु चिकित्सा अधिकारी पारुल रावत,प्रदीप मनदौलिया पशुधन प्रसार अधिकारी,कैलाश चौहान पशुधन प्रसार अधिकारी वाडिया, मनमोहन सेमवाल वेक्सीनेटर हनुमानचट्टी, नितिन ग्राम प्रधान जनकीचट्टी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment