उत्तरकाशी-गंगा नदी के ऊपरी हिस्से में लगे कूड़े के बड़े-2 ढेर,बदबू से आमजन परेशान,यात्रा सीजन शुरू होने वाला नगरपालिका के पास कूड़ा निस्तारण की नहीं है कोई समुचित ब्यवस्था, स्थाई डंपिंग जोन का कार्य भी अधर में लटका - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, March 29, 2022

उत्तरकाशी-गंगा नदी के ऊपरी हिस्से में लगे कूड़े के बड़े-2 ढेर,बदबू से आमजन परेशान,यात्रा सीजन शुरू होने वाला नगरपालिका के पास कूड़ा निस्तारण की नहीं है कोई समुचित ब्यवस्था, स्थाई डंपिंग जोन का कार्य भी अधर में लटका


उत्तरकाशी-गंगा नदी के ऊपरी हिस्से में लगे कूड़े के बड़े-2 ढेर,बदबू से आमजन परेशान,यात्रा सीजन शुरू  होने वाला नगरपालिका के पास कूड़ा निस्तारण की नहीं है कोई समुचित ब्यवस्था,  स्थाई डंपिंग जोन का कार्य भी अधर में लटका





उत्तरकाशी।। जनपद मुख्यालय चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है।यहां पर प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में चारधाम यात्री आते है।लेकिन आज तक उत्तरकाशी नगर में कूड़ा डंपिंग और निस्तारण की स्थाई व्यवस्था नगरपालिका नहीं कर पाई । उत्तरकाशी नगर का संपूर्ण कूड़ा गंगा भागीरथी के ऊपरी हिस्से तांबाखानी सुरंग के पास  एकत्रित  किया जाता है। गर्मी का सीजन शुरू हो गया है और तांबाखानी सुरंग के पास भारी मात्रा में कूड़ा जमा हो रखा है जिससे काफी बदबू भी आ रही हैं जिस कारण आसपास के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।और अब चारधाम यात्रा भी शुरू होने वाली है।यही  मात्र एक ताँबाखानी सुरंग है जहां से चारधाम यात्रियों का आवागमन होगा। और जब चार धाम यात्री उत्तरकाशी नगर में प्रवेश करेंगे  तो कूड़े के ढेर से आने वाली बदबू का सामना करना पड़ेगा ।उत्तरकाशी नगर में कूड़ा निस्तारण का जिम्मा नगरपालिका  का है। लेकिन पिछले 2 सालों से नगर पालिका ताँबाखानी सुरंग के बाहरी हिस्से में भारी मात्रा में कूड़ा  कट्ठा किया हुआ है। साथ ही  निर्माणाधीन स्थाई डंपिंग जोन पर एक करोड़ से भी ज्यादा धन खर्च होने के बाद भी अभी तक स्थाई डंपिंग जोन नहीं बन पाया है। अब पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल स्वयं कह रहे कि तांबाखानी में कूड़े को लेकर स्थिति खराब है। साथ ही निर्माणाधीन स्थाई डंपिंग जोन बनाने  में अभी और करोड़ों रुपये और धन की आवश्यकता है




उत्तरकाशी नगर मुख्यालय में कूड़ा निस्तारण की समस्या लंबे समय से चली आ रही है। कूड़ा निस्तारण के लिए स्थाई डंपिंग जोन न होने से नगरपालिका उत्तरकाशी नगर  के सम्पूर्ण कूड़े को भागीरथी नदी के ठीक ऊपर तांबाखानी सुरंग के पास डंपिंग जोन बनाकर पिछले 2 सालों से   कूड़े को यहां पर डम्प किया जाता है और नगर का कूड़ा ट्रकों में भरकर नीचे मैदानी क्षेत्र में भेजा जाता। कार्यरत कर्मचारियों का कहना है कि पिछले कुछ समय से जिस कम्पनी से कूड़े की डिमांड आती वहां से  कूड़े की डिमांड न आने से  यहां पर भारी मात्रा में कूड़े के ढेर लग गए हैं। इतना ही नही   अब आलम यह है कि नगर में जहां-जहां भी कूड़ा एकत्रित करने की जगह चिन्हित की गई है वहां पर कूड़े को आग के हवाले किया जा रहा है। जो कि पर्यावरण के लिए काफी नुकसानदायक है समस्या यह है कि  चारधाम यात्रा भी जल्दी शुरू होने वाली है और कूड़े का स्थाई निस्तारण न होने से आने वाले समय में कूड़े  की समस्या और बढ़ सकती है जिससे स्थानीय लोगों के साथ-2 चारधाम यात्रियों को भी इस  समस्या का सामना करना पड़ सकता है।





वही कूड़ा निस्तारण पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का कहना है। कि जिस कंपनी के साथ नगर पालिका का अनुबंध था कूड़े को उत्तरकाशी नगर क्षेत्र से नीचे मैदानी क्षेत्रों में ले जाने का उस कंपनी के  साथ कुछ कूड़े की लागत को लेकर दिक्कतें आ रही है जैसे ही  समस्या समाप्त होती है।  वैसे यहां से कूड़ा नीचे मैदानी क्षेत्रों में भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment