उत्तरकाशी-गुलदार के हमले में ब्यक्ति की मौत से वन विभाग के खिलाफ क्षेत्र के लोगों में भारी रोष,पिछले कुछ माह से क्षेत्र के लोग विभाग से गुलदार को पकड़ने की कर रहे हैं मांग
उत्तरकाशी।।जनपद के डुंडा प्रखंड भंडारस्यू क्षेत्र के पैंथर गाँव निवासी मगन लाल पर बीते रोज गुलदार ने हमला किया जिससे मगनलाल की मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है।क्योंकि ग्रामीण लगातार पिछले कुछ माह से गुलदार को पकड़ने की वन विभाग से मांग कर रहे है।स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में वन विभाग के द्वारा एक-दो दिन गश्त करके वन विभाग ने इति श्री कर दी जबकि क्षेत्र के लोग गुलदार की दहशत डरे सहमे है।और कल की घटना से क्षेत्र लोगों में भारी दहशत का माहौल है।
शनिवार रात्रि मगन लाल मजदूरी करने के बाद अपने घर पैंथर को रात लगभग 9 बजे घर को निकला ही था कि कुछ ही दूरी पर वह आगे पंहुंचा ही था कि पैंथर संपर्क मार्ग पर घात लगाये बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और उक्त ब्यक्ति को अपना निवाला बनाकर गुलदार ने ब्यक्ति के शरीर को छत विक्षत कर था। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पंहुंचकर ब्यक्ति के शव को कब्जे मे लेकर उसका पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को कई बार पिंजरा लगाने को कहा गया मगर गहरी नींद सोये विभाग के कानो मे ज्यूं तक नही रेंगी इससे पूर्व भी गुलदार में क्षेत्र में कई लोगों पर हमला कर चुका है जिससे वन विभाग के खिलाफ लोगो मे भारी आक्रोश है। वही इतनी बड़ी घटना होने के बाद वन विभाग का कोई भी अधिकारी तत्काल मौके पर नहीं पहुंचा। वही बाद में ब्रह्मखाल क्षेत्र में पहुंचे रेंज अधिकारी ने कहा कि हमारे द्वारा कैमरे लगाकर गश्त देकर गुलदार को पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन गुलदार नहीं पकड़ा गया,हालांकि रेंज अधिकारी का कहना मृतक ब्यक्ति के परिवार के एक सदस्य वन विभाग में नोकरी और उचित मुवावजा दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment