उत्तरकाशी- पुलिस ने साक्ष्य अनुसार नेपाली मूल को हत्या के अरोप में किया गिरफ्तार - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, March 23, 2022

उत्तरकाशी- पुलिस ने साक्ष्य अनुसार नेपाली मूल को हत्या के अरोप में किया गिरफ्तार

उत्तरकाशी- पुलिस ने साक्ष्य अनुसार नेपाली मूल को हत्या के अरोप में  किया गिरफ्तार




उत्तरकाशी।। जनपद के  मोरी क्षेत्र के आराकोट में 18 मार्च को एक महिला की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी। पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में  एक नेपाली मूल के युवक को गिरफ्तार किया  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि  क्षेत्राअधिकारी बड़कोट की अध्यक्षता में मामले को लेकर टीम का  गठन किया गया।जिसमे एफ सी एल ,और एसओजी और थानों की तीन टीमों को मामले की जांच में लगाया गया था। विवेचना करने पर पता चला कि नेपाली मूल के संदीप बहादुर जो उसी गाँव मे रहता था।परस्थिति जनक  साक्ष्य और जो सबूत मिले है उसके अनुसार इस नेपाली मूल के युवक को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

No comments:

Post a Comment