उत्तरकाशी-राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज में 10 मार्च को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी मतगणना, जनपद मुख्यालय का मतगणना के दिन ऐसा रहेगा ट्रैफिक प्लान
उत्तरकाशी।। जिला निर्वाचन विभाग ने 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर दी है।जनपद की तीनों विधानसभा पुरोला,यमुनोत्री और गंगोत्री की मतगणना राजकीय कीर्ति इंटर उत्तरकाशी में होगी।वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि मतगणना प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपरों की मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा। और 8:30 बजे प्रातः ईवीएम मशीनों की काउंटिंग शुरू होगी। जनपद की पुरोला और गंगोत्री विधानसभा 12-12 टेबिल और यमुनोत्री में 10 टेबिल एवं पोस्टल वैलेट की मतगणना के लिए 4 टेबल लगाई गई है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि 10 मार्च को राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में भारी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा मतगणना स्थल में मोबाइल और कैमरा ले जाने की परमिशन सिर्फ मीडिया कर्मियों को ही होगी। साथ ही 10 मार्च को मतगणना के दिन जनपद मुख्यालय में विभिन्न स्थानों आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए नियम बनाए गए हैं
1-:भटवाडी की तरफ से आने वाले वाहन तेखला-माण्डो-तिलोथ बैण्ड- जोशियाडा होते हुए इन्द्रावती पार्किंग में पार्क होंगे।
2-:मानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को भी तिलोथ बैण्ड- जोशियाडा होते हुये इन्द्रावती पार्किंग में पार्क किया जायेगा।
3-: बडकोट/धरासू बैण्ड की तरफ से आने वाले वाहनों हेतु रुट बडेथी बाईपास-मनेरा-जोशियाड़ा बैराज-जोशियाडा पुल रखा गया है। यह ट्रैफिक भी इन्द्रावती पार्किंग में पार्क होगा।
4-:साल्ड ऊपरीकोट से आने वाले वाहन दरबार बैंड के नीचे पार्क होंगे।
5-: प्रत्याशियों, मतगणना एजेण्टों, मीडिया कर्मियों व मतगणना ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों के लिये पार्किंग की व्यवस्था रामलीला ग्राउण्ड मे की गयी है, जहां से वह कोर्ट रोड- विश्वनाथ चौक होते हुये पैदल मतगणना स्थल पर जायेंगे।
6-:इस दौरान भारी वाहन पूर्णतया वर्जित रहेंगे। कॉमर्शियल व भारी वाहन जोशियाड़ा पार्किंग में पार्क होंगे।
7-:ऋषिकेश/देहरादून/हरिद्वार आवागमन करने वाले वाहनों के लिये रूट तेखला बाईपास-लदाडी-मनेरा-बडेथी बाईपास रहेगा।
सर्विस बसों व आवश्यक सेवा के वाहनों पर यह यातायात प्लान लागू नही है, उनके लिये रुट प्लान पूर्व की भांति यथावत रहेगा।
No comments:
Post a Comment