Uttarkashi breaking- वाहन दुर्घटनाग्रस्त घटनास्थल पर रेस्क्यू कार्य जारी,वाहन में सवार 4 घायलों को किया रेस्क्यू
उत्तरकाशी।।NH-123 डामटा से नौगांव की तरफ रिखाऊ खड्ड के पास एक वाहन दुर्घनाग्रस्त।।
वाहन सड़क 60 मीटर गहरी खाई में जा गिरा,घटनास्थल पर रेस्क्यू कार्य जारी।।
वाहन में 11 लोग सवार बताए जा रहे वाहन में सवार सभी लोग रुड़की के रहने वाले ,4 घायलों को रेस्क्यू कर नोगाँव स्वास्थ्य केंद्र में किया गया भर्ती।।
डामटा पुलिस घटनास्थल पर मौजूद बडकोट से SDRF नौगांव से 108 सेवा मौके के लिए रवाना।।
No comments:
Post a Comment