उत्तरकाशी-तीन मई से चारधाम यात्रा का आगाज,यमुनोत्री धाम में चारधाम यात्रा से सम्बंधित कार्य अभी भी अधर में ,जिलाधिकारी ने सभी विभागों को दस दिन में कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश
उत्तरकाशी।।आगामी 3 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे और चारधाम यात्रा प्रारम्भ होगी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैण्ड से जानकी चट्टी तक का स्थलीय निरीक्षण कर चारधाम यात्रा से सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया डी एम ने यात्रा मार्ग के चौड़ीकरण , पुलिस चौकी निर्माण कार्य, पार्किंग निर्माण कार्य, पेयजल व्यवस्था, शौचालय , विद्युत व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया साथ ही खरसाली स्थित शीतकालीन यमुना मन्दिर प्रांगण में यमुनोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा को सफल बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की
जिलाधिकारी ने बड़कोट और जनकीचट्टी में निर्माणाधीन बहुमंजिला पार्किंग कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए। वही जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि यात्रा से सम्बंधित विभिन्न विभागों के कार्य की प्रगति में अभी भी विलंब चल रहा है। डी एम ने कहा कि चारधाम यात्रा से संबंधित सभी विभागों को 10 दिन में सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है और 10 दिन के बाद पुनः जिलाधिकारी सभी यात्रा से सम्बंधित तैयारियों का निरीक्षण करेंगे।इस अवसर पर एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी, जिला पंचायत राज अधिकारी जेपी तिवारी, यमुनोत्री मन्दिर समिति के उपाध्यक्ष राज स्वरूप उनियाल व सचिव सुरेश उनियाल आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment