उत्तरकाशी-जनपद के सुदूरवर्ती आराकोट के भूटाणु में पशुचिकित्सा विभाग के द्वारा आयोजित शिविर में 70 पशु पालक हुए लाभान्वित - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, April 3, 2022

उत्तरकाशी-जनपद के सुदूरवर्ती आराकोट के भूटाणु में पशुचिकित्सा विभाग के द्वारा आयोजित शिविर में 70 पशु पालक हुए लाभान्वित

उत्तरकाशी-जनपद के सुदूरवर्ती आराकोट के भूटाणु में पशुचिकित्सा विभाग के द्वारा आयोजित शिविर में 70 पशु पालक हुए लाभान्वित





उत्तरकाशी।।जनपद के सुदूरवर्ती आराकोट के भूटाणु में  मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ भरत दत्त ढोण्डियाल  आराकोट पशुचिकित्सालय का निरीक्षण किया साथ ही  मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी ग्राम भूटाणू में जनपद के पशुचिकिसालय सचल,पशुपालन विभाग  द्वारा आयोजित चिकित्सा एवं बांझपन शिविर में सम्मिलित हुए जिसमे उन्होंने पशुपालकों से वार्तालाप किया एवं उन्हें विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी ने पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड , कृत्रिम गर्भाधान एवं राष्ट्रीय पशुधन बीमा के लिए प्रोत्साहित भी किया।उक्त शिविर में लगभग 70 पशुपालक लाभान्वित हुए। सभी पशुपालकों को खुर पका - मुंह पका एवं पी. पी. आर के टीकाकरण लगवाने हेतु जागरूक किया गया।





उक्त कार्यक्रम में ग्राम प्रधान भूटाणू  कुशाल पंवार, ग्राम प्रधान मेझीणी  अरूण रावत, फार्मासिस्ट  वीरभद्र सिंह पंवार एवं पशुधन सहायक  शांति उनियाल उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment