उत्तरकाशी-नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के आसपस के जंगलों में भीषण आग का तांडव,वन विभाग और एस डी आर एफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
उत्तरकाशी।। जनपद मुख्यालय से नजदीक नेहरू पर्वतारोहण संस्थान(NIM) के आसपास के जंगल 11 अप्रेल से भीषण आग चपेट में थे। वन विभाग और एस डी आर एफ की टीम भी देर शाम तक आग को काबू नहीं कर पाई थी और देखते ही देखते एन आई एम के जंगल में आग इतनी फैल गई कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया।और आग NIM के रियायसी क्षेत्र में फैलने लगी। उसके बाद एन आई एम, एस डी आर एफ,और वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद एन आई एम के जंगलों में लगी आग पर काबू पाया।
वही स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग के द्वारा जंगलों की आग बुझाने के दावे किए जाते हैं। वह सब खोखले साबित हो रहे हैं। जब शहर मुख्यालय से नजदीक नेहरू पर्वतारोहण संस्थान और वरुणावत पर्वत के जंगलों में वन विभाग आग को काबू पाने में फिसलडी साबित हो रहा है तो अन्य वन रेंजों में क्या स्थिति होगी यह अकल्पनीय है। वही वन विभाग के पास आग बुझाने के लिए संसाधन होनी चाहिए वह धरातल पर दिखाई नहीं देते हालांकि वन रेंज अधिकारी आग बुझाने के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों और स्वयं लगकर कार्य जरूर करते हैं लेकिन धरातल पर संसाधनों की कमी होने से जंगलों में आग फैलती जाती है। और प्रयास करने के बाद भी वन संपदा नष्ट हो जाती है।
जनपद में वन विभाग के सभी रेंजों में जंगल इस समय धधक-धधक कर जल रहे हैं लाखों की वन संपदा जलकर स्वाहा हो रही है और वन्य प्राणियों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है उत्तरकाशी जनपद में अब तक सैकड़ों हेक्टेयर वन संपदा जलकर नष्ट हो गई। वही बात करें वन विभाग के आंकड़ों के वन विभाग के उच्च अधिकारी कह रहे हैं कि इस समय अब तक कुल 17 हेक्टेयर वन संपदा नष्ट हुई है। और 37 हजार का नुकसान हुआ है।वन विभाग के आंकड़े कितने सही है यह कहना मुश्किल है।
No comments:
Post a Comment