उत्तरकाशी- रसूखदारों के आगे नतमस्तक जिला प्रशासन, छोटे व्यवसायियों का अतिक्रमण हटाया बड़े व्यवसायियों के अतिक्रमण को किया नजरअंदाज - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, April 29, 2022

उत्तरकाशी- रसूखदारों के आगे नतमस्तक जिला प्रशासन, छोटे व्यवसायियों का अतिक्रमण हटाया बड़े व्यवसायियों के अतिक्रमण को किया नजरअंदाज


उत्तरकाशी- रसूखदारों के आगे नतमस्तक जिला प्रशासन, छोटे व्यवसायियों का अतिक्रमण हटाया बड़े व्यवसायियों के अतिक्रमण को किया नजरअंदाज




उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी  नगर मुख्यालय में जिला प्रशासन के आदेश पर नगर पालिका ने नगर मुख्यालय बस अड्डे से अतिक्रमण हटाना शुरू किया है जिन दुकानदारों ने अनावश्यक सड़क के आगे नालियों के ऊपर अतिक्रमण कर रखा है। उसको हटाने की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हुई है अतिक्रमण बस अड्डे से आज हटना शुरू हुआ और धीरे-धीरे तांबाखानी सुरंग के पास के दुकानदारों के द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाया गया उसके बाद नगर पालिका के द्वारा ज्ञानसू टैक्सी स्टैंड के पास के अतिक्रमण को भी हटाया गया।




यहां तक ठीक है। बात समझ मे आती है कि अतिक्रमण हटना चाहिए  लेकिन बड़ी बात तांबाखानी सुरंग के ठीक बगल में नगर के एक बड़े  ब्यवसाई ने नियमों को ताक पर रखकर  बफर जोन में पिछले कुछ वर्षों से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी अतिक्रमण किया हुआ है। इस पर जिला प्रशासन और नगरपालिका  की नजर नहीं पड़ी और इसको छोड़ आगे के दुकानदारों का अतिक्रमण तुड़वाना शरू किया जब इस बारे में हमने अधिशासी अधिकारी बी एस बिष्ट नगर पालिका को पूछा कि आप इस अतिक्रमण को क्यों नहीं हटा रहे हैं तो नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी का कहना है कि यह बड़ा व्यापारी है इसके अतिक्रमण को हटाना  हमारे बस से बाहर है। तो क्या अतिक्रमण का डंडा छोटे व्यवसाय पर ही पड़ेगा या कभी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर यहां पर भी बड़े व्यवसायियों ने जो बफर जोन में जहां पर निर्माण अतिक्रमण करना कानूनी जुर्म है बावजूद इसके अतिक्रमण किया हुआ है क्या उसको कभी प्रशासन हटा पाएगा या हमेशा की तरह अतिक्रमण का डंडा छोटे व्यवसाय ऊपर ही पड़ेगा।और  और बड़े रसूखदारों के सामने जिला प्रशासन नतमस्तक ही रहेगा।

No comments:

Post a Comment