Uttarkashi-उत्तराखंड के राज्यपाल कल से जनपद के दो दिवसीय दौरे पर ,महामहिम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन जुटा तैयारियों में - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, April 3, 2022

Uttarkashi-उत्तराखंड के राज्यपाल कल से जनपद के दो दिवसीय दौरे पर ,महामहिम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन जुटा तैयारियों में

Uttarkashi-उत्तराखंड के राज्यपाल कल से जनपद के दो दिवसीय दौरे पर ,महामहिम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन जुटा तैयारियों में




उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह 4 और 5 अप्रैल को जनपद उत्तरकाशी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे है। राज्यपाल के दौरे को लेकर जिला प्रशासन  तैयारियों जुटा है। 4 अप्रैल कल  महामहिम राज्यपाल  हेलीकॉप्टर के द्वारा ठीक 9:30 बजे देहरादून से मातली हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।10:30 बजे मातली हेलीपैड  पहुंचने के बाद मातली आइटीबीपी गेस्टहाउस में कुछ देर रुकेंगे इसके बाद मातली से बाय कार उत्तरकाशी मुख्यालय के लिए रवाना होंगे।11:00 बजे से 12:30 बजे तक महामहिम जनपद के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, डीएफओ, मुख्यविकास अधिकारी,मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। महामहिम 4 बजे स्वयं सहायता समूह  सहित  रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ भी बैठक करेंगे।और पत्रकारों से भी रूबरू होंगे राज्यपाल रात्रि विश्राम आईटीबीपी गेस्ट हाउस मातली में करेंगे।



5 अप्रैल को महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह विश्व प्रसिद्ध बाबा विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना  करने के बाद देहरादून के लिए रवाना होंगे।

No comments:

Post a Comment